इस कारवां को देखकर श्री सुमित भ्याना वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के पुनीत कार्य का श्री गणेश करने के बाद से अब तक इस अल्पावधि में ही रोहतक शहर के लगभग 3000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को अपने ट्रस्ट के सदस्य बना चुके हैं, जो अपने आप में एक अनूठा उदाहरण है । ट्रस्ट की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ व प्रसन्नचित्त रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं ।
ट्रस्ट द्वारा निम्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ।
ट्रस्ट में पंजीकृत व अपंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को आपातकालीन सेवा के लिए 24 x 7 एंबुलेंस सुविधा। (परिचारक सहित)
ट्रस्ट में पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को नियमित जाँच के लिए परिचारक सहित वाहन (कार) की सुविधा।
अच्छे स्वास्थ्य के लिए हर माह में रोहतक , गुरुग्राम व दिल्ली के बड़े अस्पतालों के नामचीन चिकित्सकों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य की जांच करवाई जाती है।
ट्रस्ट में पंजीकृत सदस्यों को जन्मदिन के उपलक्ष में सुबह - सुबह तुलसी का पौधा भेंट कर शुभकामनाएं दी जाती हैं व इसके साथ - साथ शाम को ट्रस्ट कार्यालय में पंजीकृत सदस्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित करके बड़ी धूमधाम से जन्मदिन मनाया जाता है ।
पहले हमारा ट्रस्ट अपने सदस्यों को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए पौधे स्थानीय नर्सरी से खरीदते था, लेकिन अब हम इन पौधों को अपने हाथों से उगा रहे हैं और उनकी देखभाल हमारे ट्रस्ट के कुछ बुजुर्ग सदस्य ही कर रहे हैं। ऐसे बुज़ुर्ग जो शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं और अपनी आजीविका कमाने की स्थिति में नहीं हैं। हमारे ट्रस्ट ने इन पौधों की देखभाल के बदले ऐसे जरूरतमंद सदस्यों को मासिक राशन देने का निर्णय लिया है ।
इस क्लब की गतिविधियों के तहत वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ व प्रसन्न रखने के लिए ताश खेलना, कैरम बोर्ड , संगीत सुनना , टेलीविजन देखना , सत्संग , प्राणायाम व ध्यान की नियमित कक्षाएं लगाना आदि शामिल हैं।
यह आयोजन 4/08/2019 से प्रारंभ किया गया है । यह कार्यक्रम महीने के दूसरे शनिवार को निश्चित है । सांस्कृतिक संध्या में केवल वरिष्ठ नागरिक ही प्रतिभागी होते हैं । इसके साथ साथ अपनी प्राचीन परम्परा के अनुसार त्योहारों का आयोजन भी बड़ी धूमधाम से किया जाता है ।
महीने के हर शनिवार व रविवार को सायंकाल रामायण पाठ का आयोजन किया जाता है।
कोविड के भयंकर दौर में जिस समय लोग घरों से बाहर निकलने से भी डर रहे थे, उस वक्त भी ट्रस्ट के स्वयंसेवक लोगों की सेवा में जुटे हुए थे। ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों को OXYGEN सिलेंडर घर-घर भिजवाए गए। करीब 7 OXYGEN CONCENTRATOR मशीने जिला उपायुक्त के मार्गदर्शन से जिला अस्पताल को निशुल्क उपलब्ध करवाई। इसके अलावा लगातार दवाइयां वितरण, स्वास्थ्य जांच, आॅक्सीजन सप्लाई और वैक्सीनेशन की सेवा भी ट्रस्ट द्वारा जारी रखी गई जो अब भी निरंतर चल रही है।
गांव मायना , गाँव भाली और गाँव बसानासे शुरुआत की जा चुकी है। ट्रस्ट की एक कार और चालक इन सभी गाँव में 24X7 उपलब्ध रहती है । यह कर हर रोज सुबह गांव से ऐसे बुजुर्गों को लेकर आती है जिन्हें शहर के अस्पतालों में इलाज करवाना है या उनका इलाज चल रहा है। ट्रस्ट की कार सुबह गांव से जरूरतमंदों को लेकर आती है और उनके अस्पताल से फ्री होने के बाद गांव में छोड़ती है। ये सुविधा 24 घंटे की है। किसी भी प्रकार की आपात स्थिति को संभालने के लिए कार हर गांव में स्थायी रूप से तैनात रहती है।
हमारे ट्रस्ट ने गांव बसाना में एक उच्च तकनीक पुस्तकालय की स्थापना की है ताकि गांवों के बच्चों को पढ़ने के लिए शहरों में न जा ना पड़े और वे अपने गांव में ही पढ़ सकें।