ट्रस्ट द्वारा निम्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं ।
बहुत जल्द जरूरतमंद बुजुर्गों को एक घड़ीनुमा यंत्र निःशुल्क वितरित किया जाएगा , जो जरूरत पड़ने पर आपातकालीन परिस्थिति में एक बटन दबाने से अपने निश्चित स्थान को परिचितों व ट्रस्ट कार्यालय को तुरंत सूचित करेगा। इसके साथ-साथ मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को अपने घर के दायरे से बाहर जाने पर भी यह यंत्र घर के सदस्यों को तुरंत फोन पर सूचित करेगा।
ट्रस्ट बहुत जल्द एक ऐसी सेवा शुरू करने जा रहा है , जिसमें जो बुजुर्ग सदस्य घर पर अकेले हैं व बाहर आने जाने में असमर्थ हैं। उनको घर से पार्क तक पहियेदार कुर्सी पर लाने व ले जाने की योजना है , ताकि बुजुर्ग घर की चारदीवारी से बाहर आ सके । इसके लिए महाविद्यालय के उन छात्रों को इस काम के लिए मानदेय पर लाया जाएगा , जो गरीब व जरूरतमंद हैं , जिससे वे स्वयं अपनी पढ़ाई का खर्च निकालने के साथ-साथ इस पाश्चात्य संस्कृति की दौड़ में सम्मिलित न होकर बुजुर्गों के प्रति मान सम्मान की भावना रख सकें ।